नई दिल्ली | पाकिस्तान में वाघा सीमा के नजदीक हुए आत्मघाती हमले की निंदा करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि विश्व को आतंकवाद के कारण पेश की गई बड़ी चुनौती से निपटने के लिए तुरंत प्रयास करना चाहिए।
सूचना और प्रसारण मंत्री ने एक कार्यक्रम से इतर कहा, ‘ मैं इस हमले की निंदा करता हूं। लेकिन यह दर्शाता है कि विश्व समुदाय आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में बड़ी चुनौती का सामना कर रहा है और इसे ध्यान में रखते हुए विश्व को इस चुनौती से निपटने के लिए प्रयास करने चाहिए और आतंकवाद को खत्म करने का यही एक रास्ता है।’ पाकिस्तान में कल वाघा सीमा पर लोकप्रिय झंडा उतारने के कार्यक्रम के चंद मिनट बाद एक आत्मघाती हमलावर ने जबरदस्त विस्फोट किया, जिसमें कम से कम 61 लोगों की मौत हो गई, जबकि 200 के करीब लोग घायल हुए हैं।