महाराजपुर पावर हाउस के पास रहवासियों ने फायरिंग कर चोरों को खदेड़ा
मुरैना । सिविल लाइन थाना क्षेत्र के प्रेमनगर में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने चार घरों में हाथ साफ कर दिया और लाखों रुपए के जेवरात व नगदी चुरा कर ले गये। जानकारी के अनुसार मनोज गुर्जर के यहां 5 लाख और नरसिंह परिहार के घर से 2 लाख की चोरी हुई है। इसके साथ ही बंटी गुर्जर व महेश जाटव के घर से भी चोर लाखों रुपए का माल चुरा ले गये चोरी का शिकार हुए व्यक्तियों ने सिविल लाइन थाने में अपनी रिपोर्ट दर्ज करा दी है। वहीं दूसरी ओर महाराजपुर में विद्युत पावर हाउस के पास बसी बजरंग कालोनी में रात को चोर एक घर में प्रवेश कर गये लेकिन एक युवक के जाग जाने पर हल्ला मच गया और पड़ोसी ने छत से लायसेंसी बंदूक से फायर ठोक दिये जिससे चोर भाग गए।
प्रेमनगर निवासी मनोज गुर्जर ने बताया कि उनके घर में रात को अज्ञात चोर घुस आये तथा घर में रखे बक्से व अलमारी में से 2-2 तोला सोने की चार लड़, 4 तोला की एक लड़, सोने के अन्य जेबरात, एक लाख रुपए नगद व चांदी के जेबरात समेत लगभग पांच लाख रुपए का माल चोर ले गये। इसी बस्ती में चोरी की बारदात का शिकार हुये नरसिंह परिहार की पत्नी ने फोन पर बताया कि उनके घर से चोर डेढ तोला सोने का मंगलसूत्र, 4 अंगूठी, चांदी के जेबरातों से भरा पर्स एवं 14500 रुपए नगद चुराकर ले गये। बंटी गुर्जर के घर से चोर हथफूल पांच तोला, चार अंगूठियां, एक जोड़ी झुमकी, एक जंजीर, 30 हजार रुपए नगदी समेट कर ले गए। बंटी गुर्जर के मुताबिक चोरी गए सामान की कीमत करीब साढ़े तीन लाख रुपए थी। नाहर सिंह परिहार के घर से कुछ ही दूरी पर स्थित महेश जाटव के घर चोर पहुंचें। वे घर से चांदी की करधौनी और पायल के साथ सोने के एक जोड़ी बाला, चांदी के सिक्कों सहित मोबाइल फोन और तीन हजार रुपए नगदी चुराकर ले गए।
उधर दूसरी ओर महाराजपुर विद्युत पावर हाउस के पास बनी बजरंग कालोनी में रहने वाले रामेश्वर यादव के घर में आधा दर्जन चोरों ने धावा बोल दिया। तीन चोर उसके मकान की छत पर चढ गये और तीन ने नीचे मोर्चा संभाल लिया। चोर अपने मिशन में सफल हो पाते इससे पूर्व पास के मकान में सो रहा एक युवक मुंह में लगा पान मसाला थूकने के लिये घर से बाहर निकाला तो बाहर खडे चोरों को देखकर उसने हल्ला मचाना शुरू कर दिया। इसी बीच चोरों ने उस पर कट्टा अड़ा दिया लेकिन तब तक पास में ही रहने वाले जीतेन्द्र यादव ने लायसेंसी बंदूक से फायर करना शुरू कर दिया। जिससे चोर भाग खडे हुये।
चोरी की घटनाओं की जानकारी मिलने पर सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंच गई और चोरों की तलाश में जुट गई है।