लंदन। स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर, ब्रिटेन के एंडी मरे और अमेरिका के ब्रायन बंधुओं कों इस वर्ष एटीपी वर्ल्ड टूर के अलग-अलग कैटेगरी के तहत सम्मानित किया गया है। फेडरर को 10वीं बार स्टीफन एजबर्ग स्पोट्समैनशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया है, जबकि मरे को आर्थर एश ह्यूमैनिटेरियन अवार्ड दिया गया है। स्काटिश मरे को फंड एकत्रित करने के लिए आयोजित किए जाने वाले प्रदर्शनी मैचों में बढ-चढकर हिस्सा लेने के लिए यह सम्मान दिया गया है। अमेरिकी टेनिस स्टार और युगल में विश्व के नंबर एक खिलाडी बाब और माइक ब्रायन को लगातार छठी बार एटीपी वर्ल्ड टूर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। 17 वर्षीय क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक को स्टार आफ टूमारो अवार्ड दिया गया है। वह विश्व की शीर्ष 100 रैंक खिलाडियों में सबसे युवा खिलाडी है। स्पेन के राबर्टो बोटिस्ता अगुत को मोस्ट इम्प्रुवड तथा बेल्जियम के डेविड गोफिन को कमबैक प्लेयर आफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।