जनमानस

Update: 2014-11-07 00:00 GMT

विस्थापितों को वोट का अधिकार


जम्मू-कश्मीर से विस्थापित पांच लाख हिन्दुओं को जम्मू-कश्मीर चुनाव में मत देने का अधिकार होना चाहिए। उन पर अत्याचार अनाचार की काली बदली अब छंटनी चाहिए। उनका घर छीना उनके लोग छीने अब उनके लिये उनकी मतदाता भूमिका का निवार्हन होना चाहिए। पूरे देश में जहां भी कश्मीर विस्थापित हिन्दू रहते हैं उनके लिए चुनाव आयोग को यह नया आदेश पारित करना चाहिए। जम्मू कश्मीर राज्य का जनमानस भी बाढ़ की भीषण आपदा के बाद राष्ट्र की मुख्य धारा में जुडऩे को व्याकुल है। अलगाव और पाकिस्तान परस्त षड्यंत्रों को पनाह देने वाली जम्मू-कश्मीर की राजनीति को अब हर हाल में विफल करना होगा। जम्मू-कश्मीर में प्रधानमंत्री मोदी के हाथ मजबूत होंगे तभी वहां धारा 370 का काला साया समाप्त हो सकता है।

 

                                                                   हरिओम जोशी, भिण्ड

Similar News