सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज हुए नक्सली हमले में सीआरपीएफ के तेरह जवानों की मौत हो गई। मारे गए जवानों में सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट और सहायक कमांडेंट समेत ग्यारह जवान शामिल हैं। ये घटना चिंतागुफा इलाके की है। बताया जाता है कि यहां सीआरपीएफ का ऑपरेशन पिछले 10 दिन से जारी था। जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ के इस अभियान में हेलीकॉप्टर तक का इस्तेमाल किया जा रहा था । नक्सलियों ने सुरक्षा बलों की टीम पर हमला कर दिया। नक्सलियों ने गांव में मौजूद लोगों को अपनी ढाल के तौर पर इस्तेमाल किया और सीआरपीएफ के 13 जवानों को शहीद कर दिया। घटना की जगह चिंतागुफा से ठीक 9 किलोमीटर आगे काशीपारा इलाके की बताई जा रही है। बताया जाता है कि एनकाउंटर में नक्सलियों को भी कुछ नुकसान हुआ है। सीआरपीएफ ने सभी 13 जवानों के शव हासिल कर लिए हैं।