नई दिल्ली। पिछले पांच माह में पेट्रोल और डीजल के दामों में तकरीबन सात बार कटौती करने के बाद केंद्र सरकार ने अब एलपीजी के दामों में भारी कटौती करने का फैसला किया है। इसके तहत एलपीजी के गैर सब्सिडी वाले सिलिंडर के दामों में सरकार ने 113 रुपये प्रति सिलेंडर कटौती की है। इसके अलावा जेट फ्यूल में भी 4.1 फीसद की कटौती की गई है। आपको बता दें, पिछले कई माह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट दर्ज की गई है। जिसकी वजह से डीजल-पेट्रोल समेत गैस के दामों में कटौती की जा रही है। इस कटौती के बाद 14.2 किलोग्राम का गैर सब्सिडी वाला सिलेंडर जहां पहले 865 रुपये में मिलता था, अब यह 752 रुपये में मिलेगा।
गौरतलब है कि पिछले पांच माह के दौरान गैर सब्सिडी वाले सिलेंडरों पर करीब 170 रुपये प्रति सिलिंडर की कटौती की गई है। फिलहाल गैस की कीमतें तीन वर्षों में सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई हैं। इसी तरह से एविएशन टरबाइन फ्यूल [एटीएफ] में भी कटौती की गई है। यह कटौती करीब 4.1 फीसद यानि 2594.93 प्रति किलो लीटर की गई है।