नगर निगम ने दिखाई सख्ती, 42 दुकानदारों समेत दो लघुशंका करने वालों से वसूला जुर्माना

Update: 2014-12-11 00:00 GMT

ग्वालियर। शहर की सड़कों पर गंदगी करने वालों के खिलाफ उच्च न्यायालय के आदेश के बाद नगर निगम ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। प्रथम दिन ही अपर आयुक्त एम.एल दौलतानी के निर्देशन में हुई कार्रवाई के दौरान 42 दुकानदारों के साथ ही सार्वजनिक स्थान पर खड़े होकर लघुशंका कर रहे दो लोगों पर भी जुर्माने की कार्रवाई की गई।
उल्लेखनीय है कि नगर निगम को उच्च न्यायालय ने शहर में गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। इस आदेश के पालन में नगर निगम अपर आयुक्त एम.एल दौलतानी ने बुधवार को महाराज बाड़ा और उसके आसपास के अन्य बाजारों में गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की साथ ही दुकानदारों को गंदगी नहीं फैलाने के लिए भी चेतावनी दी। श्री दौलतानी सबसे पहले महाराज बाड़ा स्थित बृजवासी मिष्ठान भण्डार पर पहुंचे यहां पर उन्हें दुकान के सामने दोने फैले मिले, ऐसा ही हाल विक्टोरिया मार्केट के पीछे बनी शराब की दुकान पर मिला। यहां आमजन शराब पीते मिले साथ ही वहां पर शराब पीकर फैंके गए गिलास एवं अन्य कचरा मिला। श्री दौलतानी ने शराब की दुकानों समेत बृजवासी मिष्ठान भण्डार समेत 42 दुकानों पर चालान की कार्रवाई की। इसी बीच सार्वजनिक स्थान पर लघुशंका कर रहे दो लोगों पर भी श्री दौलतानी की निगाह गई तो उन्होंने इन लोगों पर भी चालान की कार्रवाई की। इस कार्रवाई से निगम को 14 हजार रुपए की आय हुई है।

 

Similar News