पहलवान का किरदार निभाएंगे आमिर खान

Update: 2014-12-11 00:00 GMT

मुंबई। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान अब एक नये अवतार में आने की कोशिश में हैं और इसके लिए वह अपनी आगामी फिल्म में पहलवान का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं।
खबर है कि आमिर ने नितेश तिवारी की फिल्म के लिए 'हां' कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म कुश्ती पर आधारित होगी। वहीं अपने परफेक्शन के लिए मशहूर आमिर फिल्म में असल रेसलर दिखने के लिए कुश्ती सीख रहे हैं और अपने शरीर पर पूरा ध्यान दे रहे है। गौरतलब है कि नीतेश तिवारी ने इससे पहले ‘भूतनाथ रिर्टनस’ और ‘चिल्लर पार्टी’ जैसी सफल फिल्मों का निर्देशन किया है। वहीं आमिर की इस वर्ष की फिल्म 'पीके' 19 दिसंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है।

Similar News