फेसबुक छोडने के लिए बेटी को दिया 200 डॉलर का प्रलोभन

Update: 2014-12-11 00:00 GMT

फेसबुक के बेरोकटोक उपयोग से लगभग हर माता पिता अपने बच्चों से परेशान है उनकी यह आदत कम करने के लिए वह उनको डराते भी हैं और प्रलोभन भी देते है। पर एक पिता ने अपनी बेटी को फेसबुक की लत छो़डने के लिए 10,000 रूपए देने का वादा किया है। पॉल बेयर नाम के इस व्यक्ति ने अपने ब्लॉग पर उसके और उसकी 14 साल की बेटी के बीच हुए समझौते में लिखा है कि उसकी बेटी का फेसबुक अकाउंट 4 फरवरी 2014 से 26 जून तक खोला नहीं जाएगा। समझैते में यह भी लिखा है कि अगर वह 5 महीने तक अपना अकाउंट नहीं खोलती तो उसको 200 यूएस डॉलर दिए जाएंगे बेयर ने ब्लॉग पर यह भी कहा कि यह विचार उसकी बेटी का ही था। ब्लॉग पर समझौते की जेपीईजी शेयर करने के बाद दुनियाभर के लोगों से कई प्रतिक्रिया आई। कई लोगों को यह समझौता पसंद आया और कुछ लोगों ने इसकी निंदा की।

Similar News