भारत में घुसने के लिए तरकीबें बदल रहे हैं आतंकी: सेना

Update: 2014-12-17 00:00 GMT

जम्मू | सेना के एक शीर्ष कमांडर ने कहा कि आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में शांति को भंग करने की फिराक में है और सीमावर्ती इलाकों में आत्मघाती हमलों का मकसद राज्य में आतंकियों की घुसपैठ कराना है।
जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी), 16 कॉर्प, लेफ्टिनेंट जनरल के एच सिंह ने आज बताया कि सीमावर्ती इलाकों में आत्मघाती हमले आतंकवादियों की हमारी सीमा में घुसपैठ करने के लिए बदली हुई तरकीब है। उन्होंने कहा कि सीमा पार 200 से 250 आतंकवाद सक्रिय हैं। अरनिया में पिछले दिनों हुए आत्मघाती हमलों के मद्देनजर आतंकवादियों की रणनीति को लेकर वह जवाब दे रहे थे।

Similar News