नई दिल्ली । पड़ोसी देश म्यांमार के कुछ हिस्से और इससे लगते भारत के पूर्वोत्तरी राज्यों में आज भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। अधिकारियों ने बताया कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.8 थी। भूकंप सुबह ग्यारह बजकर आठ मिनट पर आया था। फिलहाल कहीं से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। शिलांग स्थित क्षेत्रीय भूकंप केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र मणिपुर में स्थित भारत-म्यांमार सीमा पर थी। मेघालय, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश और असम में भी भूकंप महसूस किया गया। भारत का पूर्वोत्तरी क्षेत्र भूकंप की दृष्टि से दुनिया का छठा सबसे संवेदनशील क्षेत्र है।
इससे पहले गुरूवार को देर रात बिहार और बंगाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।