देशभर में क्रिसमस की धूम, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री  ने दी बधाई

Update: 2014-12-25 00:00 GMT

नई दिल्ली | राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने को देशवासियों को क्रिसमस की बधाई दी। राष्ट्रपति ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘मेरी क्रिसमस। खुशी के इस मौके पर आप सभी को बधाई।’’ उन्होंने लोगों से प्रभु यीशु के उपदेशों को जीवन में उतारने और शांति के लिए निरंतर प्रयास करने की अपील की।
एक अन्य ट्वीट में राष्ट्रपति ने लिखा, ‘‘आइये, प्रभु ईसा मसीह के प्रेम एवं करुणा के उपदेशों को अपने दिमाग और दिल में उतारें।’’ प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्विटर के जरिये देशवासियों को क्रिसमस की बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘दुनियाभर में हर किसी को क्रिसमस की बधाई। ईश्वर करे यह दिन समाज में सौहार्द, शांति एवं भाईचारा लाए।’

Similar News