चोटिल गुल के विश्व कप में खेलने पर संशय बरकरार

Update: 2014-12-26 00:00 GMT

करांची ।  पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उमर गुल अभी घुटने की चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाये हैं और विश्व कप में उनके खेलने पर संशय बना हुआ है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने उक्त खुलासा करते हुए कहा कि ‘गुल को लेकर रिपोर्ट बहुत अच्छी नहीं है और उनके विश्व कप टीम में जगह बनाने की बहुत कम संभावना है। ’ बता दें कि पिछले साल मई में आपरेशन के बाद गुल पूरी फिटनेस हासिल नहीं कर पाये।
पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान उनके घुटने की चोट फिर से उबर गयी थी और उन्हें यूएई से स्वदेश लौटना पड़ा था।
खान ने कहा, ‘गुल इस सत्र में घरेलू क्रिकेट में खेल रहा था और उसने कई ओवर किये लेकिन जैसे ही उन्हें राष्ट्रीय टीम में चुना गया वह फिर से फिटनेस की समस्याओं से जूझने लगे। ’

Similar News