आप रोजाना माउथ फ्रेशर्न को यूज में लेते हो क्योंकी आपके मुंह से स्मेल न आये लेकिन क्या आप जानते हैं कि माउथ फ्रेशर्न कितना घातक होता है आपके शरीर के लिए चौंक गये ये सुनकर न लेकिन कुछ साइंटिस्टों ने ये बताया है कि इस का यूज करने से आपको हार्ट अटैक की वजह भी बन सकता है।
माउथ फ्रेशनर्स हमारे मुंह में रहने वाले खराब बैक्टीरिया के साथ-साथ फ्रेंडली बैक्टीरिया को भी मार देते हैं। ये दोस्त बैक्टीरिया हमारी खून की नलियों को सेहतमंद बनाए रखने के लिए जरूरी होते हैं और इन्हें रिलेक्स रखते हैं। इनका सफाया होने से खून की नलियों में कडापन आने लगता है और ब्लड प्रेशर बढ सकता है। इसका नतीजा हार्ट अटैक या स्ट्रोक हो सकता है।
वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर आपके मसूडों में कोई इन्फेक्शन है तो आप बेशक माउथ फेंशनर्स यूज कर सकते हैं , लेकिन बिना किसी वजह के ऎसा करना नुकसानदेह भी हो सकता है। तो आप इसे यूज कर रहें हैं तो अब से भूल जाइये नहीं तो आपके लिऎ नुकसानदेह हो सकती है।