दुबई । रोहन बोपन्ना और ऐसाम उल हक कुरैशी की जोडी दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैम्पियनशिप के युगल क्वार्टर फाइनल में पहुंच गयी है। इस जोडी ने टाइब्रेकर में रूस और रोमानिया की अपनी प्रतिद्वंद्वी जोडी निकोलाय देवीदेंको और विक्टर हनेस्कू को 6–1, 5–7, 10–8 से हराया।
अब 2, 359, 935 डालर ईनामी राशि के इस हार्डकोर्ट टूर्नामेंट में उनका अगला मुकाबला ओलिवर मराश और फ्लोरिन मेर्गिया और महेश भूपति तथा डेनिस इस्तोमिन के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। बोपन्ना और कुरैशी ने पहले सेट में अपने विरोधियों की सर्विस दो बार तोड़ी। दूसरे सेट में देवीदेंको और हनेस्कू ने वापसी की और मैच को सुपर टाइब्रेकर तक ले गए जिसमें भारत-पाक जोड़ी ने बाजी मारी।