भाजपा में शामिल हुए सतपाल महाराज

Update: 2014-03-21 00:00 GMT

देहरादून। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल से सांसद सतपाल महाराज कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज इसकी औपचारिक घोषणा की। सतपाल महाराज के समर्थक अन्य चार-पांच विधायकों के भी भाजपा में शामिल होने की संभावनाएं दिख रही हैं। जिससे राज्य की हरीश रावत सरकार के गिरने का खतरा पैदा हो गया है।
माना जा रहा है कि कांग्रेस छोड़ने की वजह सतपाल महाराज और राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री हरीश रावत के बीच की अनबन है।
दरअसल, बीते दिन हरीश रावत ने एक बयान में कहा था कि राज्य की पांच में तीन सीटों पर कांग्रेस की जीत पक्की है, जिन दो सीटों को छोड़ा गया था उनमें से एक सतपाल महाराज की सीट पौड़ी भी है।



Similar News