भारतीय स्पिनरों को समझ नहीं पाए हमारे बल्लेबाजः सैमी

Update: 2014-03-24 00:00 GMT

 मीरपुर । भारत के खिलाफ विश्वकप ट्वेंटी-20 मैच में मिली पराजय से निराश वेस्टइंडीज की टीम के कप्तान डैरेन सैमी ने कहा कि उनकी टीम के विस्फोटक बल्लेबाज भी भारतीय स्पिनरों को समझ नहीं पाए।
वेस्टइंडीज की टीम भारत के सामने रविवार को मात्र 129 का स्कोर ही बना सकी थी। इस मैच में भारत ने सात विकेट से जीत दर्ज की। सैमी ने कहा कि हमारे बल्लेबाज स्पिनरों के सामने अच्छे से प्रदर्शन नहीं कर सकी। हमें उन्हें समझने में काफी देर लग गई। इसका श्रेय हमें भारतीय स्पिनरों को देना चाहिए जिन्होंने अपनी योजना को बेहतर ढंग से लागू किया।
कैरेबियाई कप्तान ने हालांकि मैच को आखिरी ओवर तक ले जाने के लिए अपने गेंदबाजो की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि हमारे पास ज्यादा स्कोर नहीं था, जिसका हम बचाव कर पाते। लेकिन मुझे खशी है कि हमारे गेंदबाज इसके बावजूद मैच को आखिरी ओवर तक ले गए क्योंकि इस तरह के टूर्नामेंट में नेट रन रेट की भी अपनी अहम भूमिका होती है।

Similar News