जयललिता का हेलीकॉप्टर से प्रचार अभियान बना विपक्ष के लिए मुद्दा

Update: 2014-03-30 00:00 GMT

चेन्नई | तमिलनाडु की मुख्यमंत्री एवं अन्नाद्रमुक प्रमुख जयललिता द्वारा हेलीकॉप्टर से चुनाव प्रचार किया जाना विपक्ष के लिए चुनावी मुद्दा बन गया है। मंदिर नगर कांचीपुरम से 3 मार्च को अपना चुनावी अभियान शुरू करने वाली जयललिता पूरे तमिलनाडु में रैलियों को संबोधित कर रही हैं और अपनी पार्टी के लिए वोट मांग रही हैं। वह प्रचार स्थलों तक पहुंचने के लिए चार्टर्ड हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल कर रही हैं। हेलीकॉप्टर के इस्तेमाल पर पहला हमला द्रमुक नेता एमके स्टालिन ने अपने अभियान में बोला। उन्होंने लोगों से कहा कि हम आपके अधिकारों के लिए लड़ने आपके द्वार पर आते हैं, हम जयललिता की तरह नहीं हैं जो हेलीकॉप्टर से चलती हैं। वह केवल चुनावों के दौरान आती हैं और वह भी हेलीकॉप्टर से। 

Similar News