पहले अपने पापों का हिसाब दे कांग्रेस: मोदी

Update: 2014-04-16 00:00 GMT

अहमदाबाद । भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने गुजरात दंगों पर माफी मांगने के सवाल पर कहा कि पहले कांग्रेस को अपने पापों का लेखा-जोखा देना चाहिए। मोदी से पूछा गया था कि गुजरात दंगों के विषय में कई तरह के आरोप हैं, आपने खेद प्रकट किया है लेकिन माफी नहीं मांगी, ये लोग आपसे माफी मांगने को कह रहे हैं। उन्होंने इस पर सवाल किया कि ये कौन लोग हैं? क्या ये कांग्रेस है? कांग्रेस से कोई मुझसे मिलने नहीं आया। किसी ने भी इसके बारे में बात नहीं की। कांग्रेस के लोगों को दूसरों से हिसाब मांगने से पहले अपने पापों का लेखाजोखा देना चाहिए।
जब मोदी से पूछा गया कि क्या वह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और वित्त मंत्री पी चिदंबरम के इन बयानों से सहमत है कि वह देश के लिए खतरा हैं तो उन्होंने कहा, मैंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पिछले 10 साल में इस तरह की बात करते हुए कभी नहीं सुना। मोदी ने कहा,मैं 12 से 15 साल से मुख्यमंत्री के रूप में गुजरात की सेवा कर रहा हूं। अगर किसी व्यक्ति से खतरा होता तो गली-मोहल्लों में रहने वाले आम लोगों को भी होता। मोदी लहर को लेकर पूछे गए सवाल पर गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा, भाजपा की लहर है। मोदी की नहीं। मोदी पार्टी से बड़ा नहीं है।

Similar News