तेहरान। दक्षिणी ईरान के सबसे घनी आबादी वाला जिला शोनभे आज 5.3 तीव्रता वाले भूकंप से हिल गया। हालांकि, यह भूकंप हल्का था जिसके चलते किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
बताया जा रहा है कि यह भूकंप आज तड़के करीब चार बजे आया। इससे पहले इसी जिले में गत वर्ष अप्रैल में भी 6.1 तीव्रता का एक हल्का भूकंप आया था जिसमें बारह लोगों की मौत हो गई थी। साथ ही, सैंकड़ों लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि इसभूकंप ने बुशेर में मौजूद 96 किलोमीटर नजदीकी परमाणु संयंत्र को तबाह नहीं किया। गौरतलब है कि ईरान भूकंपीय रेखाओं पर स्थित है जिसके चलते यहां दिन में लगभग एक बार भूकंप महसूस किया जाता रहा है। यहां साल 2003 में, एक 6.6 तीव्रता वाले भूकंप में 26,000 लोगों की मौत हो गई थी।