नई दिल्ली | राजधानी दिल्ली की पॉश कालोनियों में गिने जाने वाले वसंत कुंज क्षेत्र के मसूदपुर में आज भीषण आग लग गई। यह आग क्षेत्र की झुग्गी बस्तियों में लगी है। अनुमान के अनुसार इस हादसे में लगभग 500 झुग्गियां जलकर खाक हो गई है। मौके पर दमकल की 26 गाड़ियां पहुंच गई । आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।
दमकल विभाग के अधिकारियों ने कहा कि आग बुझाने के लिए 26 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक एके शर्मा ने कहा कि सुबह में 8.30 बजे आग लगने की खबर मिली और तुरंत ही घटनास्थल पर दमकल गाड़ियों को भेजा गया। इलाके में खुले में रखे प्लास्टिक और लकड़ियों में भी आग लग गई। आग फैलने और झुग्गियों में रखे छोटे सिलेंडरों में विस्फोट होने से पूरे इलाके में काफी धुआं छा गया। आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चला है।