लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चैथे चरण के चुनाव प्रचार के लिए सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने आज पूरी ताकत झोंक दी है। वोटरों को रिझाने के लिए हर पार्टी के दिग्गजों का जमावड़ा होगा। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद मोदी जहां आज ताबड़तोड़ पांच जनसभायें करेंगे, वहीं भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह के समर्थन में कई प्रदेश के मुख्यमंत्रियों का लखनऊ में जमावड़ा हो रहा है।
सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती और कंाग्रेस के दिग्गज भी अपनी पार्टियों के प्रत्याशियों के समर्थन में आज कई जनसभायें कर रहे हैं।
नरेंद मोदी आज झांसी में उमा भारती के समर्थन में जनसभा करने के बाद हमीरपुर में पुष्पेंद्र चंदेल और बांदा के उम्मीदवार भैरव प्रसाद के समर्थन में जनसभा करेंगे। फिर फतेहपुर के वीआइपी रोड मैदान में पार्टी प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति और रायबरेली के भाजपा उम्मीदवार अजय अग्रवाल के समर्थन में संयुक्त जनसभा को संबोधित करेंगे। मोदी दोपहर उन्नाव और सीतापुर में भी भाजपा प्रत्याशियों के लिए संयुक्त सभा करेंगे। जपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह के समर्थन में पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह लखनऊ पहुंच रहे हैं। गडकरी शाम को 7.30 बजे अमेठी की भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी के पक्ष में जनसभा करेंगे।
गोरक्षपीठ के उत्तराधिकारी और गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ कानपुर में भाजपा प्रत्याशी डा.मुरली मनोहर जोशी के समर्थन में शाम 6.30 बजे बालाजी चैक सीसामऊ व 7.30 बजे शास्त्री चैक गोविंद नगर में सभा करेंगे।
उधर बसपा सुप्रीमो मायावती आज सूबे के संत रविदास नगर भदोही व इलाहाबाद में जनसभा को संबोधित करेंगी। कांग्रेस के मंत्री सलमान खुर्शीद प्रतापगढ़ व ज्योतिरादित्य सिंधिया झांसी में जनसभा करेंगे। इनके अलावा सिने तारिका तथा मेरठ से कांग्रेस की प्रत्याशी नगमा का कानपुर में रोड शो भी होगा।
सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव और प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी आज पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में कई जनसभायेंक र रहे हैं।