बिजनौर | भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बिजनौर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, देश का युवा देश को लूटने वालों को माफ नहीं करेगा। उन्होंने कहा, कांग्रेस सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करती है, कांग्रेस ने देश को खोखला कर दिया है।
उन्होंने कहा, मैडम सोनिया के आते ही सब चौपट हो गया। परिवार भक्ति में कांग्रेस ने देश भक्ति छोड़ दी। कांग्रेसी एक परिवार की आरती उतारने में लगे हुए हैं । शासन में बैठे लोगों में सोच की कमी, प्रधानमंत्री को कांग्रेसी भी अपना नेता मानने को तैयार नहीं है। शहजादे (राहुल) को मैप तैयार करने में 60 साल लग गए। मैप को जमीन पर उतारने में 600 साल लगेंगे।
उन्होंने किसानों के मुद्दे उठाते हुए कहा, अगर गन्ना किसान को पैसा नहीं मिलेगा तो वह जिएगा कैसे। गन्ना वाजिब कीमत मिलनी चाहिए।
उन्होंने कहा, इतनी बड़ी जनसभा से साफ पता चलता है कि हवा का रुख किधर है। देश अपने सपनों को पूरा करने के लिए तैयार। आसमान से तारे तोड़ने जैसी बात करने नहीं आया हूं। चाय बेचता था गरीबी का दर्द जानता हूं।
उन्होंने कहा कि यह भारत महंगाई पर विजयी हो, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और कुशासन पर भारत विजयी हो और 21वीं सदी हिन्दुस्तान की सदी बने, इस संकल्प को पूरा करने के लिये हम सब प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि यह चुनाव सरकार बदलने के लिये नहीं है। यह 2014 का चुनाव 21वीं सदी में दुनिया में हिन्दुस्तान का स्थान क्या होगा, इसकी मजबूत नींव रखने का चुनाव है। भारत जो कभी विश्वगुरु कहा जाता था, आज वह बेरोजगारी, गरीबी, भूख से तबाह हो गया है।
मोदी ने उपस्थित जनसमूह से पूछा कि आप बताइये कि देश को लूटने वालों को बेनकाब करना चाहिये, या नहीं। देश के लुटेरों को सजा मिलनी चाहिये, या नहीं। हमारे देश का जो कालाधन विदेश में है उसे वापस लाना चाहिये कि नहीं। जिन्होंने लूटा है उनको सजा होनी चाहिये या नहीं। जिनका कालाधन विदेश में है वे उसे वापस लाने से मना कर रहे हैं। आप हमें अवसर दें, विदेशों में जो कालाधन है उसकी पाई-पाई वापस लाकर उनका उपयोग गरीबों के कल्याण के लिये करेंगे।