नई दिल्ली | धौनी बना सकते हैं तीन विश्वकप जीतने का अनूठा रिकॉर्ड मुकाबले में उतरेंगे तो उनके पास तीन विश्वकप जीतने वाली पहला कप्तान बनने का अभूतपूर्व मौका होगा।
क्रिकेट के इतिहास में वनडे और ट्वेंटी 20 फॉर्मेट के विश्वकप को देखा जाये तो आजतक कोई कप्तान तीन विश्वकप नहीं जीत पाया है। धौनी के पास एक शानदार मौका है कि वह तीन विश्वकप जीतने वाले इतिहास के पहले कप्तान बन जायें।
धौनी की कप्तानी में भारत ने 2007 में पाकिस्तान को हराकर पहला ट्वेंटी 20 विश्वकप जीता था। धौनी की कप्तानी में भारत ने 28 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद 2011 में श्रीलंका को पराजित कर वनडे विश्वकप जीता था। अब 2014 के ट्वेंटी 20 विश्वकप फाइनल में धौनी के धुरंधरों का मुकाबला श्रीलंकाई टीम से है जो टीम इंडिया के 2011 की पराजय का हिसाब चुकता करने को बेताब होगी।
क्रिकेट इतिहास में वेस्टइंडीज के महान कप्तान कलाइव लायड ने 1975 और 1979 के वनडे विश्वकप जीते थे। लेकिन वह 1983 के वनडे विश्वकप में भारत से हार गए थे। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने 2003 और 2007 के वनडे विश्वकप जीते थे। क्रिकेट इतिहास में यही दो कप्तान हैं जिन्होंने दो-दो बार विश्वकप जीते हैं।
भारत के कपिल देव ने 1983 का विश्वकप, ऑस्ट्रेलिया के एलेन बॉर्डर ने 1987 का विश्वकप, पाकिस्तान के इमरान खान ने 1992 का विश्वकप,. श्रीलंका के अर्जुन रणतुंगा ने 1996 का विश्वकप और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ ने 1999 का विश्वकप जीता था।
धौनी ने 2007 का ट्वेंटी 20 विश्वकप, पाकिस्तान के युनूस खान ने 2009 का ट्वेंटी 20 विश्वकप, इंग्लैड के पॉल कॉलिंगवुड ने 2010 का ट्वेंटी 20 विश्वकप और डैरेन सैमी ने वेस्टइंडीज के लिए 2012 का विश्वकप जीता था।