मुंबई। कारोबारी सप्ताह के दौरान देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.97 अरब डॉलर बढ़कर 313.83 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। गौर हो कि इससे पिछले सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार 1.94 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 311.86 अरब डॉलर रहा था। रिजर्व बैंक के अनुसार समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 1.97 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 286.54 अरब डॉलर रहीं। स्वर्ण भंडार 20.96 अरब डॉलर पर अपरिवर्तित रहा।