फरार आरोपी को पकडऩे गया था पुलिस दल
भिण्ड। मारपीट के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पकडऩे गए पुलिस बल पर आरोपी के परिजनों ने हमला कर दिया। परिजनों ने पुलिस गिरफ्त से छुड़ाने के लिए हवाई फायर करने के साथ लाठी व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। पुलिस के अधिकारी व आरक्षक घायल हो गए। पुलिस ने स्थिति बिगड़ते देख खाली हाथ लौटना मुनासिब समझा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार धम्पे पुत्र तहसीलदार सिंह निवासी लहरौली मारपीट के मामले में फरार चल रहा था। शुक्रवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि उक्त आरोपी अपने घर आया हुआ है। थाना ऊमरी व नयागांव ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए शनिवार की सुबह करीब पांच बजे आरोपी को घर से सोता हुआ पकड़ लिया।
जैसे ही आरोपी के पिता व परिजनों को सूचना मिली तो उन्होंने पुलिस के ऊपर कट्टे से फायर किया तथा लाठियों व कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया।
बताया गया है कि इसमें थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह राजपूत के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। वहीं थाना प्रभारी ऊमरी धनेन्द्र सिंह भदौरिया व आरक्षक भी घायल हो गए। मौके का फायदा उठाकर आरोपी पुलिस के चंगुल से भाग खड़ा हुआ। पुलिस को लगा कि अब स्थिति बिगड़ रही है तो उन्होंने वहां से खाली हाथ लौटना ही मुनासिब समझा। पुलिस ने आरोपी धम्पे व उसके परिजनों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।