प्रियंका गांधी ने कहा, छूट वापस ले लो

Update: 2014-05-30 00:00 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा ने एसपीजी के निदेशक को पत्र लिखकर अपील की है कि उन्हें और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा को एयरपोर्ट्स पर मिलने वाले विशेष अधिकार वापस ले लिए जाएं। प्रियंका गांधी और उनके पति को एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा जांच से छूट मिली हुई है।प्रियंका गांधी ने अपने पत्र में लिखा है, 'चूंकि ऐसी खबरें आ रही हैं कि सरकार उनको (रॉबर्ट वाड्रा) मिली छूट वापस लेने का विचार कर रही है, तो मैं आपको सूचित करना चाहूंगी कि मुझे लगता है कि जब हम लोग साथ यात्रा कर रहे हों तो मेरा और मेरे बच्चों का भी इस तरह की छूट का लाभ लेना उचित नहीं होगा।'एक दिन पहले ही सिविल ऐविएशन मंत्री अशोक गजपति राजू ने संकेत दिए थे कि वाड्रा को मिलने वाली छूट की समीक्षा हो सकती है। उन्होंने कहा था कि आमतौर पर किसी भी भारतीय नागरिक को ऐसी छूट नहीं मिलनी चाहिए और इसकी समीक्षा की जा सकती है कि वाड्रा को यह छूट क्यों मिली हुई है।इस बयान के बाद ही प्रियंका गांधी ने छूट वापस लेने का अनुरोध किया है। उन्होंने लिखा है, 'मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि जब हम बोर्डिंग गेट्स से आ-जा रहे हों तो यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो। सुरक्षाकर्मियों से अनुरोध है कि वे गोपनीयता से और बिना किसी को बाधा पहुंचाए अपने काम को अंजाम दें।' 

 

Similar News