न्यूनतम तापमान के २६ डिग्री परपारा ४३ डिग्री पर, गर्मी और लू का प्रकोप

Update: 2014-05-04 00:00 GMT

न्यूनतम तापमान के २६ डिग्री पर रहने से दिन के साथ रात को भी बढ़ी बेचैनी
मुरैना । शुक्रवार के बाद शनिवार को भी पारे के ४३ डिग्री पर रहने से अंचल में गर्मी का कहर जारी है। न्यूनतम तापमान के २६ डिग्री पर टिके रहने से लोगों को सुबह, सबेरे से ही गर्मी परेशान करने लगी है।
स्थानीय मौसम विभाग द्वारा शनिवार को अधिकतम तापमान ४३ डिग्री दर्ज किया गया। शुक्रवार और शनिवार को अधिकतम पारे के ४३ डिग्री पर टिके रहने के साथ न्यूनतम तापमान भी २६ डिग्री पर ठहरा हुआ है। तापमान के स्थिर रहने से अंचल में लोगों को झुलसाने वाली गर्मी का अहसास होने लगा है। आर्द्रता के ८ प्रतिशत तक पहुंचने से लोगों को उमस भरी गर्मी भी सताने लगी है। शनिवार को अधिकांश लोग घरों में ही रहे और दिनभर कूलर और वातानुकूलित सिस्टम में रहकर गर्मी से अपना बचाव करते रहे।
दिन चढऩे के साथ ही लू का कहर जारी
न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि होने से दिन चढऩे के साथ ही गर्मी अपना रंग दिखाने लगी है। दोपहर बाद शहर सहित सड़कों पर राहगीरों सहित दुपहिया वाहन चालकों को लू के थपेड़े भी झेलने पड़ रहे हैं।
बाजार में बढ़ी शीतल पेयों की मांग
गर्मी के मौसम में बाजार में ठण्डक पाने के लिए लोग शीतल पेय का उपयोग कर रहे है। जिसके चलते इन दिनों बाजारों में विभिन्न कंपनियों की शीतल पेय के साथ जूस की डिमाण्ड भी देखी जा रही है।

Similar News