शिवपुरी। शहर के मध्य स्थित माधव चौक चौराहे पर सहायता केन्द्र के पास बीती रात्रि ठेले पर सिगरेट-पाउच की दुकान संचालित करने वाले एक दुकानदार ने सामान लेने आए ग्राहक के साथ हुए विवाद के बाद उसके सिर पर पत्थर पटक दिए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद उसे इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने दुकान संचालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 307 हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार रात्रि करीब 9 से 10 बजे के बीच इब्राहिम कुर्रेशी और रहीस खांन माधव चौक चौराहे पर भज्जू नमकीन की दुकान पर रूपये देने के लिए पहुंचे बाद में नमकीन की दुकान के सामने सिगरेट-पाउच के लगने वाले ठेले पर पहुंचे। जहां रहीस का विवाद आरोपी ठेला संचालक दुर्गा राठौर के साथ हो गया। बाद में आरोपी दुकानदार ने रहीस के सिर पर एक बड़ा पत्थर पटक दिया।
यह घटनाक्रम शहर के बीचोंबीच भीड़भाड़ इलाके में घटित हुआ। जहां किसी ने भी उसे बचाने की कोशिश नहीं की। जिससे आरोपी दुर्गा राठौर ने घायल युवक के सिर पर फिर से बड़ा पत्थर पटक दिया। जिससे उसका सिर फट गया। तभी पुलिस को किसी ने सूचना दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी ठेले वाले को पकड़ लिया और घायल युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।