उत्तराखंड: बस नदी में गिरी, 13 रूसी सैलानियों की मौत

Update: 2014-06-10 00:00 GMT

देहरादून। अभी हिमाचल के कुल्लू में ब्यास नदी में हुए हादसे में 24 इंजीनियरों की मौत का मामला थमा भी नहीं था कि उत्तराखंड में एक और बस के नदी में गिर जाने से 13 रूसी सैलानियों की मौत हो गई। खबरों के मुताबिक सैलानियों से भरी बस भागीरथी नदी में गिर गई।
पुलिस ने बताया कि इस हादसे में उत्तराखंड घूमने आए 13 सैलानियों की मौत हो गई। ये सभी सैलानी रूस के नागरिक थे। इससे पहले हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में ब्यास नदी में हुए एक दर्दनाक हादसे में 24 इंजीनियरिंग छात्रों की मौत हो गई। ये छात्र नदी किनारे फोटो खिंचवाने गए थे कि पानी का स्तर एकदम से बढ गया और वे बह गए।

Similar News