पूर्व केंद्रीय मंत्री तपन सिकदर का निधन

Update: 2014-06-02 00:00 GMT

नई दिल्ली | भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री तपन सिकदर नहीं रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक जताया और कहा कि वह भाजपा के निर्माण में अपने बहुमूल्य योगदान के लिए याद किए जाएंगे। प्रधानमंत्री ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, "तपन सिकदर जी का जाना बेहद दुखद है। उनकी आत्मा को शांति मिले।"
उन्होंने लिखा, "तपन सिकदर भाजपा के निर्माण में अपने बहुमूल्य योगदान और वर्षो तक जनसेवा के प्रति अपने समर्पण के लिए याद किए जाएंगे।"
सिकदर, अटल बिहार वाजपेयी की सरकार में 1999 से 2004 तक केंद्रीय मंत्री रहे। उन्हें 29 मई को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था।

Similar News