दहेज के लिए दो महिलाओं से मारपीट

Update: 2014-06-29 00:00 GMT

मुरैना । अम्बाह थाना क्षेत्र स्थित गुरुद्वारा मोहल्ला अम्बाह में विगत 6 जून को सुबह 10 बजे अनीता पत्नी राकेश सखवार 28 वर्ष की दहेज मांगने को लेकर हुए विवाद के चलते रतन सिंह, धर्मेन्द्र, अमन सखवार निवासी रूधकापुरा ने गाली-गलौज कर मारपीट की। जिससे महिला को कई चोटें आईं। महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर पोरसा में ग्राम जोटई में 22 जून की सुबह 9 बजे सविता राजावत पत्नी जोगेश तोमर पुत्री विक्रम सिह राजावत उम्र 30 साल की ससुराल में दहेज के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त करने का विरोध करने पर जोगेश, नाथू अशोक, भोला तोमर निवासी जोटई ने एक राय होकर मारपीट की। पुलिस ने महिला की मेडीकल रिपोर्ट तथा फरियादी महिला की रिपोर्ट दहेज एक्ट सहित मारपीट का मामले दर्ज कर लिये हैं। 

Similar News