भाजपा ने केजरीवाल पर ठोका मानहानि का मुकदमा

Update: 2014-07-17 00:00 GMT

नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल नयी परेशानियों में घिरते नजर आ रहे हैं। केजरीवाल पर भाजपा ने मानहानि का मुकदमा दायर किया है।
केजरीवाल ने भाजपा पर खरीद फरोख्त की राजनीति करने का आरोप लगाया था। केजरीवाल ने दावा किया था कि उनके विधायकों को तोड़ने के लिए 20 करोड़ रुपये का लालच दिया है।
भाजपा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए केजरीवाल से सबूत पेश करने की मांग की थी। केजरीवाल सिर्फ ऑडियो संदेश तक नहीं रुके उन्होंने भाजपा पर सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिये भी भाजपा पर हमला बोला था। उन्होंने ट्वीट पर एक कदम आगे बढ़ते हुए भाजपा पर आरोप लगाया कि अब आप विधायक के साथ- साथ कांग्रेस के विधायकों को भी पद और पैसे का लालच देकर तोड़ने की कोशिश कर रही है। केजरीवाल के इन आरोपों पर भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं ने कड़ा विरोध किया। राजनाथ सिंह ने भी केजीरवाल के खरीद-फरोख्त के इन आरोपों को खारिज किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी कभी खरीद-फरोख्त ना करती है और न ही भविष्य में ऐसा करेगी। इसका सवाल ही नहीं उठता. राजनाथ ने दिल्ली में सरकार गठन के मुद्दे पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया।


Similar News