नक्सलियों ने उड़ायी रेल पटरी, बाल-बाल बची राजधानी

Update: 2014-07-23 00:00 GMT

गया। बिहार में मंगलवार की देर रात एक बड़ा रेल हादसा रेलवे की मुस्तैदी के कारण टल गया। गया जिले में भुवनेश्वर-राजधानी (अप) एक्सप्रेस हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। नक्सलियों ने पूर्व-मध्य रेलवे के गया-मुगलसराय रेलखंड पर इस्माइलपुर-रफीगंज स्टेशन के बीच विस्फोट कर पटरी उड़ा दी थी। विस्फोट के कारण राजधानी एक्सप्रेस के आगे चल रहा एडवांस पायलट इंजन पटरी से उतर गया। वक्त रहते इस धमाके की खबर रेलवे के अधिकारियों को लग गई और उन्होंने ट्रेनों की आवाजाही रोक दी। इससे पायलट इंजन के पीछे उसके पीछे रही राजधानी एक्सप्रेस बाल-बाल बच गई। इसे परैया स्टेशन पर रोका गया। इस घटना ने एक बार फिर 2002 में हुए रफीगंज में राजधानी एक्सप्रेस हादसे की तस्वीरों को ताजा कर दिया। गौरतलब हो कि 9 सितबंर 2002 की रात लगभग 11 बजकर 40 मीनट में रफीगंज से लगभग एक किलो मीटर दूर पश्चिम में धावा नदी पुल पर कोलकात्ता नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटना की शिकार हो गई थी। उस घटना में देश भर के लगभग डेढ सौ लोग मारे गए थे। उस समय फीस प्लेट खोल कर हादसे को अंजाम दिया गया था। उस घटना में भी नक्सलियों का हाथ बताया गया था।


Similar News