पटना। विधानसभा उपचुनाव की अधिसूचना जारी होते ही जदयू, राजद, कांग्रेस का महागठबंधन शनिवार को मूर्तरूप देने में जुट गया हैं। हालांकि इस महागठबंधन में वामदल शामिल नहीं है। हुए निर्णय के अनुसार पांच सीट पर राजद, तीन सीट जदयू और दो सीट पर कांग्रेस अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी। यह जानकारी राजद के वरिष्ठ नेता प्रभुनाथ सिंह ने दी है।शनिवार को गठबंधन को लेकर जदयू नेता श्याम रजक राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद के आवास पर गये। वहां राजद विधायक दल के नेता अब्दुल बारी सिदद्की, पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह आदि से मिलकर गठबंधन पर विचार-विमर्ष हुआ। सबों ने गठबंधन को आज की जरूरत बताते हुए कहा कि भाजपा को षिकस्त देने के लिए महागठबंधन जरूरी है। राजद की ओर से पांच के अलावा एक और सीट की मांग की गयी, जिसपर बाद में विचार किया जायेगा। इस गठबंधन पर लालू और नीतीष का मुहर लगना बाकी है। चूकि नीतीष कुमार चार दिनों के लिए प्रदेष से बाहर है। वहीं लालू प्रसाद इफ्तार पार्टी के आयोजन में व्यस्त है। बताते चले कि नरकटियांगज, राजनगर (सुरक्षित), मोहनियां (सुरक्षित), छपरा, हाजीपुर, जाले, मोइउद्दीननगर, परवत्ता, भागलपुर और बांका सीट पर चुनाव होने है। जिसमें पांच सीट पर राजद उम्मीदवार विजयी हुए थे, जो अब जदयू में शामिल हो गय है। वहीं छपरा, हाजीपुर, भागलपुर से भाजपा विधायक अब लोकसभा सदस्य है, जबकि जाले के भाजपा विधायक त्याग-पत्र देकर विधान परिषद के सदस्य हो गये है और मोहनिया के जदयू विधायक अब लोकसभा सदस्य है।