रक्षा मंत्री और सेना प्रमुखों ने करगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Update: 2014-07-26 00:00 GMT

नई दिल्ली | करगिल विजय के 15 साल पूरे होने के मौके पर आज रक्षा मंत्री अरुण जेटली और सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों ने इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति पर करगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
भारतीय जवानों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए साल 1999 में 26 जुलाई को पाकिस्तान की आक्रामक कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब देते हुए दुश्मनों को खदेड़कर करगिल की लड़ाई में जीत हासिल की थी। इस दिन को करगिल विजय दिवस के तौर पर मनाया जाता है।
राष्ट्र ने जिस दिन करगिल युद्ध में विजय पताका लहराई, वह दिन देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले शहीद जवानों के परिजनों के लिए गर्व के साथ साथ आंखें नम करने वाला होता है। देश करगिल युद्ध में जीत के 15 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है।
गौरतलब है कि शहीद जवानों के परिजन विजय दिवस के मौके पर हर साल यहां युद्ध स्मारक का दौरा करके शहीदों को याद करते हैं। वे अपने प्रियजनों को गर्व के साथ याद करते हैं, लेकिन इस दौरान उनकी आंखें नम हो जाती हैं।

Similar News