अशोकनगर। भड़काऊ पोस्ट करने की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने एक युवक को पूछताछ के लिए मंगलवार को हिरासत में लिया था। जिस पर पुलिस आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। शिकायतकत्र्ता रविन्द्र यादव पिपरई में बजरंग दल प्रखण्ड संयोजक है। उन्होंने पिपरई थाने में शिकायत की थी कि एक व्यक्ति ने फेसबुक पर भगवान श्रीराम और श्री कृष्ण के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट की है। चूंकि पहले से ही क्षेत्र में तनाव की स्थिति है, इस कारण इस पर जांच के बाद कार्यवाही होनी चाहिए। शिकायत के बाद पुलिस ने थाने के पास में कम्प्यूटर और मोबाइल की दुकान संचालित करने वाले उक्त युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी नौशाद पुत्र सुलेमान चौधरी के विरुद्ध 66 ए आईटी एक्ट और 295 क के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया।