युक्रेन में बढते तनाव पर रुस को जी-7 ने दी कड़े प्रतिबंध की चेतावनी

Update: 2014-07-31 00:00 GMT

वाशिंगटन। रुस द्वारा युक्रेन में अस्थिरता पैदा करने वाली कार्रवाइयों की आलोचना करते हुए विश्व की प्रमुख विकसित अर्थव्यवस्थाओं ने रुस को चेतावनी दी है। इस दौरान जी-7 ने कहा कि यदि रुस इस क्षेत्र में तनाव कम करने में नाकाम हुआ तो उसके उपर कड़े प्रतिबंध लगाए जाएंगे।
जी7 देशों द्वारा जारी किए गए एक बयान में कहा गया कि हम सभी रुस के क्रीमिया पर गैरकानूनी तरीके से कब्जे और पूर्वी यूक्रेन को अस्थिर करने की पहल की आलोचना करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि ऐसी पहलें अस्वीकार्य ही नही बल्की अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन भी है।
अमेरिका और यूरोपीय संघ द्वारा रुस पर प्रतिबंध लगाए जाने के उपरांत जी7 देशों - ब्रिटेन, फ्रांस, कनाडा, जर्मनी, इटली, जापान और अमेरिका - ने कहा कि मास्को के पास अभी भी तनाव कम करने का मार्ग चुनने का अवसर है जिसके चुनाव के बाद ये प्रतिबंध हटाए जा सकते हैं।
इस दौरान जी7 देशों ने रुस समर्थित विद्रोहियों द्वारा मलेशिया एयरलाइन्स के विमान एमएच17 को मार गिराए जाने की घटना की भी आलोचना की जिसमें 289 लोगों की मौत हो गई थी।

Similar News