पहलवानों की सूची में हस्तक्षेप से दिल्ली उच्च न्यायालय का इंकार

Update: 2014-07-04 00:00 GMT

नई दिल्ली । ग्लास्गो में होने वाले 2014 राष्ट्रमंडल खेलों के लिए चयनित पहलवानों की सूची में हस्तक्षेप करने से दिल्ली उच्च न्यायालय ने इंकार कर दिया है, हालांकि केन्द्र से यह सुनिश्चित करने को कहा कि भविष्य में खेल संघों द्वारा खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के चयन में राष्ट्रीय खेल संहिता (एनएससी) का पालन किया जाए। न्यायमूर्ति वी कामेश्वर राव ने कहा कि यह अदालत खेल मंत्रालय को याद दिलाना चाहती है कि वह 18 सितंबर 2008 के दिशानिर्देशों के पूरी तरह से लागू कराने की अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकता।
अदालत ने कहा कि मुझे नहीं लगता, यह वह मामला है जहां यह अदालत इस स्तर पर याचिकाकर्ताओं द्वारा रिट याचिकाओं में मांगी गई राहत प्रदान करे। यह अदालत भारतीय कुश्ती महासंघ द्वारा राष्ट्रमंडल खेल समिति को भेजी गई सूची में भी कोई हस्तक्षेप नहीं करना चाहती।’’ पांच पहलवानों अमित कुमार धनकड़, जोगिंदर कुमार, राहुल अवारे, मौसम खत्री और रजनीश दलाल ने राष्ट्रमंडल खेलों के लिए कुश्ती दल का चयन एनएससी के अनुरूप नहीं होने को अदालत में चुनौती दी थी।

Similar News