सोल। उत्तर कोरिया ने अपनी मिसाइल परीक्षणों की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए अपने पूर्वी तट से संक्षिप्त दूरी की दो मिसाइलें फिर दागी हैं।
एक प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर कोरिया ने अपने पश्चिमी प्रांत ह्वांग्हे से जापान सागर के पूर्वी तट में दो मिसाइलें दागीं। ये मिसाइलें संक्षिप्त दूरी की मिसाइलें प्रतीत होती हैं। प्रवक्ता ने बताया कि हमें संदेह है कि ये संक्षिप्त दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें थीं। इस हालिया परीक्षण से पहले पिछले सप्ताह उत्तर कोरिया ने खुद के हथियार कार्यक्रमों को बंद करने के अंतरराष्ट्रीय आह्वानों को नकारते हुए रणनीतिक निर्देशित मिसाइल परीक्षणों को आगे बढ़ाने का संकल्प जताया था।
उत्तरी कोरिया ने पिछले सप्ताह भी मिसाइल परीक्षण किए थे। कुछ लोगों का मानना था कि यह चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की दो दिवसीय सोल यात्रा के प्रति नाराजगी दिखाने का तरीका था। चीन उत्तरी कोरिया का एक बड़ा सहयोगी है लेकिन शी दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति से चार बार मिल चुके हैं जबकि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग के साथ उनकी मुलाकात अभी होनी है।