इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैचों के लिए टीम का चयन सात अगस्त को

Update: 2014-08-01 00:00 GMT

नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का चयन संदीप पाटिल की अगुआई वाला राष्ट्रीय चयन पैनल यहां सात अगस्त को करेगा। पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के बाद एकदिवसीय श्रृंखला का आयोजन होगा।
सूत्रों ने बताया कि एकदिवसीय मैचों और एकमात्र टी20 मैच की टीम चुनने के लिए बीसीसीआई की बैठक सात अगस्त को दोपहर दो बजे होगी। इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट श्रृंखला के तीन मैच हो चुके हैं और श्रृंखला 1-1 से बराबर चल रही है। राष्ट्रीय चयनकर्ता एकदिवसीय टीम का चयन उसी दिन करेंगे जिस दिन से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे टेस्ट की शुरूआत होगी।
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में फरवरी-मार्च 2015 में विश्व कप का आयोजन होना है और ऐसे में इंग्लैंड एकदिवसीय श्रृंखला में मुख्यत: उन्हीं खिलाड़ियों को जगह मिलने की उम्मीद है जो विश्व कप के लिए चयनकर्ताओं की नजर में हैं। भारत ने जून में बांग्लादेश के खिलाफ जो पिछली एकदिवसीय श्रृंखला खेली थी उसमें कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सहित कई अहम खिलाड़ियों को आराम दिया गया था। बांग्लादेश के खिलाफ सुरेश रैना ने टीम की कमान संभाली थी जो इंग्लैंड में चल रही टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम में शामिल नहीं हैं।

Similar News