गुना-इटावा रेललाइन तत्काल चालू कराने की मांग
भिण्ड। चंबल क्षेत्र के चहुंमुखी विकास का अमलीजामा पहनाने के लिए भिण्ड-दतिया संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद ने पी.एम. हाउस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से चंबल क्षेत्र के बहुआयामी विकास की संचालित योजनाओं को लेकर मुलाकात की। जिस पर प्रधानमंत्री मोदी ने क्षेत्रीय सांसद को अश्वस्त किया कि क्षेत्र के विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
भाजपा सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद ने पी.एम. हाउस से भाजपा मीडिया सेंटर को जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने निवास पी.एम. हाउस में म.प्र. के सभी सांसदों को चाय पर बुलाकर संसदीय क्षेत्रवार विकास के मुद्दों पर चर्चा की। जिस पर मैंने चंबल क्षेत्र भिण्ड-दतिया के संयुक्त औद्योगिक व्यापारिक युवा रोजगार की दिशाओं पर विशेष चर्चा करते हुए ध्यान आकर्षित करते हुए गुना-इटावा रेल लाइन अतिशीघ्र चालू करवाने की बात कही।
डॉ. भागीरथ प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि गुना-इटावा रेलवे लाइन जो अधूरी पड़ी है, उसका काम भी पूर्ण हो चुका है जिसे जल्द से जल्द चालू कराए ताकि भिण्ड विकास की राष्ट्रीय धारा से जुड़ सके। रेल विकास के साथ-साथ सड़क परिवहन के विकास पर भी चर्चा हुई।