उत्तर प्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में वायुसेना का राहत कार्य जारी

Update: 2014-08-20 00:00 GMT

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में आई अप्रत्याशित बाढ़ के चलते सरयू और घाघरा नदी के खतरे के निशान से ऊपर बहने और सड़क तथा पुलों के बह जाने के कारण क्षेत्र के सौ से अधिक गांवों का संपर्क टूट गया है। वायुसेना के हेलीकॉप्‍टरों ने पिछले दो दिनों में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगातार उड़ानें भर प्रभावित गांवों में सहायता प्रदान की है।
एक आधिकारिक जानकारी के अनुसार वायुसेना के हेलीकॉप्‍टरों ने कल पांच घंटे और पैंतालीस मिनट की उड़ान भर कर 6450 किलोग्राम खाद्य सामग्री और आवश्यक दवाईयों के तीन हजार पैकेट प्रभावित क्षेत्रों में पहुचाएं।
इससे पूर्व भी 17 और 18 अगस्त को हेलीकॉप्‍टरों ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य किया। 17 अगस्त को पांच घंटे और पैंतालीस मिनट की उड़ान भर कर बाढ़ से प्रभावित गांवों में 2500 किलोग्राम खाद्य सामग्री (490 पैकेट) बांटे गए। इसी प्रकार 18 अगस्त को भी छ: घंटे और पच्‍चीस मिनट की उड़ान भर कर 4900 किलोग्राम खाद्य सामग्री और आवश्यक दवाईयों के 1000 पैकेट बांटे गए।

Similar News