युकां का जंगी प्रदर्शन चार सितंबर को जिला मुख्यालय पर होगा
भिण्ड। लोकसभा गारंटी के तहत म.प्र. के नागरिकों को छला जा रहा है, यह काननून 2010 में लागू हुआ है, जिसमें म.प्र. के वांशिदों से अरबों रुपए एवं जिले के नागरिकों से करोड़ों रुपए जमा करके लूटा जा रहा है। उक्त बात पत्रकारवार्ता के दौरान म.प्र. विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता सत्यदेव कटारे ने निज निवास जगराम नगर में व्यक्त किए। इस अवसर पर कांग्रेस प्रवक्ता भोलाराम उपाध्याय, विनोद पंडित, अनिल कटारे प्रमुख रूप से मौजूद थे।
म.प्र. विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता सत्यदेव कटारे ने कहा कि लोकसभा गारंटी योजनाओं के नाम 50 तरह की सुविधाओं के लिए पैसा जमा करो, आगे बढ़ो की नीति म.प्र. सरकार अपना रही है, इस गोरखधंधे में म.प्र. में अरबों एवं जिले से करोड़ों की ठगई का कार्य धड़ल्ले से हो रहा है, जबकि इस तरह के कार्यो में कांग्रेस की सरकार में सारे कार्य फ्री होते थे। कटारे ने कहा है कि 30 अगस्त को कांग्रेस पार्टी का प्रदेश स्तर पर एक जंगी आंदोलन होगा, तथा जिला मुख्यालय पर युवक कांग्रेस का एक जंगी प्रदर्शन चार सितंबर को होगा। जिसमें भारतीय जनता पार्टी की जनविरोधी नीतियों का उजागर किया जाएगा। कटारे ने मुख्यमंत्री को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि जब हमारी केन्द्र में सरकार थी तब ये भाजपाई हमारी सरकार को कोसते हुए नहीं थकते थे। अब ये भाजपाई हमारे प्रदर्शन में शामिल हो जाएंगे तो हम उनका स्वागत करेंगे।
प्रदेश में बिजली, पानी, खाद्यान्न, कैरोसिन की किल्लत है, बेरोजगार नवयुवकों एवं किसानों से लोकसेवा गांरटी के नाम से जिले में करोड़ों की लूट हो रही है। समय सीमा में संबंधित को जानकारी नहीं मिल पा रही है।
श्री कटारे ने बताया कि जांच की लीपापोती में अधिकारी नप जाएंगे चाहे जिलाधीश हो या एडीएम, सरकार घोटालाबाज को बचा रही है, प्रदेश के मुखिया इन लोगों को बचाने का प्रयास कर रहे है, ये लोग बचेंगे नहीं।
अटेर विधायक सत्यदेव कटारे ने बताया कि सब स्टेशन बंद है उन्हें चालू होना चाहिए। उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि कांग्रेस निरंतर आंदोलन कर रही है, जबलपुर, भोपाल, उज्जैन में आंदोलन हुए है। बालाघाट आंदोलन में एक सितंबर को जा रहा हूं। एक सवाल के जवाब में कटारे ने कहा कि जहां की आमदनी (दुबई) खत्म हो गई है, मुख्यमंत्री वहां जा रहे है, यदि मुख्यमंत्री को जाना ही था तो वह जापान, अमेरिका जाते। दुबई से सरकार को कुछ हासिल होने वाला नहीं है। एक सवाल के जवाब में कटारे ने कहा कि जमीन के मुद्दे पर सच नहीं होना चाहिए यदि है तो भयानक है। बिजली की किल्लत पर बोलते हुए प्रतिपक्ष के नेता सत्यदेव कटारे ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बिजली का वायदा किया था हमने थोड़े किया था।
एक सवाल के जवाब में कटारे ने कहा कि तिरंगा लेकर लड़ रहे है, कलेक्टे्रट का घेराव युकां के बैनर तले चार सितंबर को होगा। जिले में पीडीएस एवं अन्य मुद्दों की गड़बड़ी के सवाल पर कटारे ने कहा कि इस संबंध में जिलाधीश से चर्चा करेंगे।