रंजन बेन भट्टा होंगे वडोदरा से भाजपा उम्मीदवार

Update: 2014-08-26 00:00 GMT

नई दिल्ली। लोकसभा उपचुनाव 13 सितंबर को होंगे इसके लिए भाजपा ने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खाली की गयी वडोदरा लोकसभा सीट के लिए भाजपा की ओर से रंजन बेन भट्टा को उम्मीदवार बनाया गया है। मैनपुरी लोकसभा सीट से प्रेम सिंह शाक्य को टिकट दिया गया है । यह सीट मुलायम सिंह के छोड़ने के बाद खाली हो गई थी। इसके अलावा लालजी टंडन के बेटे गोपाल टंटन को भी भाजपा का टिकट दिया गया है। गोपाल टंडन लखनऊ पूर्वी क्षेत्र से अपना भाग्य अजमाएंगे। इसके अलावा विधानसभा उपचुनाव की भी लिस्ट तैयार कर दी गई है। विधानसभा की बीस सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। असम के सिलचर से दिलीप पॉल, लखिंपुर से संजय ठाकुर, जमुनामुख से बेल्लालुदीन,। छत्तीसगढ़ के अन्टाघर (सुरक्षीत) सीटे से भोजराज नग। गुजरात की दैसा से लैबजी चमन ठाकोर, मणिनगर से सुरेश पटेल, टंकारा से भवनजीभाई पटेल, खंमभालिया से मुल्लाभाईहरदसभाई बैरा, मंगरौल से लक्ष्मणभाई रामभाई जेठवा, तलाजा से शिवाभाई जेरामभाई गोहिल, आनंद से रोहीतभाई जे पटेल, मटर से केसरीसिंह जेशनभाई सोलंकी, लिमखेड़ा (सुरक्षीत) सीट से विचाईया जोगभाई भूरिया।
राजस्थान के वैर (सपरक्षीत) सीट से गंगाराम कोली, नशेरबाद से सरिता गैना, कोटा (दक्षिणी) से संदीप शर्मा। सिक्कम रनगंग-येनगंग सीट से विकेश बसनेट। त्रिपुरा की मानू (सुरक्षीत) सीट से निर्मल कुमार त्रिपुरा। पश्चिम बंगाल के बशिरहत दक्षिण से समिक भट्टाचार्या और चौरंगी सीट से रितेश तिवारी को प्रत्याशी बनाया गया है।


Similar News