मुरैना । कैलारस थाना क्षेत्र के ग्राम हटीपुरा में विमला पत्नी सुभाष जाटव 25 वर्ष निवासी हटीपुरा को रंजिश के चलते बुधवार की सुबह मुनेश, राजू और उदयप्रकाश धाकड़ ग्राम हटीपुरा ने एक राय होकर रास्ते में घेरकर उसके साथ अभद्रता करते हुए जाति-सूचक गालियां दीं। जब उसने गालियों का विरोध किया तो सभी ने एक राय होकर उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने फरियादी महिला की रिपोर्ट पर से आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।