नई दिल्ली | विनोद कुमार दुग्गल ने गुरुवार रात मणिपुर के राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया। इस वर्ष मई में राजग के सत्ता में आने के बाद से वह यूपीए शासन में नियुक्त नौवें राज्यपाल हैं जिन्होंने इस्तीफा दिया है। दुग्गल ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को सौंप दिया है।
वर्ष 2005 से 2007 के बीच केन्द्रीय गृह सचिव रह चुके दुग्गल इस हफ्ते इस्तीफा देने वाले दूसरे राज्यपाल हैं। इससे पहले, मंगलवार को केरल की राज्यपाल शीला दीक्षित ने अपने पद से इन अटकलों के बीच इसलिए इस्तीफा दे दिया था की उनका उत्तर पूर्व के किसी राज्य में तबादला किया जा सकता है। इस्तीफे के बाद शीला ने कहा था कि मैंने वही किया जो मेरे दिल ने कहा।
पूर्व गृह सचिव दुग्गल ने गुरुवार देर शाम बताया, 'मैंने राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।' यह पूछे जाने पर कि क्या उनसे पद छोड़ने को कहा गया था, 69 वर्षीय दुग्गल ने कहा, 'मैंने अपनी तरफ से इस्तीफा दिया है।' दुग्गल पिछले साल 31 दिसंबर को मणिपुर के राज्यपाल बने थे।