तीसरी बार नेपाल करेगा सार्क की मेजबानी

Update: 2014-08-06 00:00 GMT

काठमांडू | दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) का 18 वां शिखर सम्मेलन 22 से 27 नवंबर के बीच नेपाल में आयोजित किया जाएगा । विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में एक औपचारिक घोषणा करते हुए कहा है कि काठमांडू में स्थित सार्क सचिवालय ने सार्क के अन्य सात सदस्य देशों को सम्मेलन संबंधित सूचना दे दी गई है । नेपाल में आयोजित इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उच्चस्तरीय तैयारी समिति और कुछ अन्य समितियों का गठन किया गया है । वहीं यह तीसरा मौका होगा जब नेपाल सार्क शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा । इससे पहले भी नेपाल में 1997 और 2002 में सार्क सम्मेलन आयोजित किया गया था।
गौरतलब है इस बार के सम्मेलन में नौ देशों को पर्यवेक्षक के रूप में आमंत्रित किया गया है। नेपाल के विदेश मंत्री महेंद्र बहादुर पांडे शीघ्र ही सदस्य देशों को न्योता देने के लिए यात्रा करेंगे । हांलाकि, दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) के आठ सदस्य देश हैं। इसके सदस्य देशों में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका शामिल हैं।

Similar News