फायलेरिया से बचाव के लिए डीईसी की गोलियां खाएं: जिलाधीश

Update: 2014-09-15 00:00 GMT

फायलेरिया दिवस का शुभारंभ हुआ

दतिया। जिले के सभी लक्षित नागरिक फायलेरिया से बचाव के लिये डीईसी एवं एलबेण्डाजोन की गोलियां खाएं तथा जिले को फायलेरिया रोग से निजात दिलाएं। उक्त उद्गार मुख्य अतिथि प्रकाश जांगरे जिलाधीश ने व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता नपा अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा कुशवाह ने की। अतिथियों का स्वागत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आरएस गुप्ता ने किया।
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.गौतम ने बताया कि 2555 कार्यकर्ता तथा 426 सुपरवाईजर्स प्रत्येक गॉव, कस्बे एवं शहर के मोहल्लों में घर-घर जाकर जिले की सात लाख सत्तावन हजार सात सौ दस महिलाओं एवं पुरूषों को दवा खिलाई जाएगी। 15 व 16 सितम्बर को मॉपअप राउण्ड में दवा खाने से बचे एवं छूटे व्यक्तियों को दवा खिलाई जाएगी। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्र एवं प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती माया सिंह ने फायलेरिया दिवस के आयोजन की सफलता हेतु शुभकमानाऐं देते हुए जनता से दवा सेवन की अपील की है। 

Similar News