भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम एशियाई खेलों से बाहर

Update: 2014-09-20 00:00 GMT

नई दिल्ली | 17वें एशियाई खेलों के टीम स्पर्धा में भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम आज दक्षिण कोरिया से अंतिम-16 में 0-3 से हार कर प्रतियोगिता से बाहर हो गई। बी. सुमित रेड्डी और मनु अत्री सहित किदांबी श्रीकांत और हाल में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले पारुपल्ली कश्यप को भी टीम स्पर्धा में हार मिली।
श्रीकांत को विश्व के सातवें वरीय खिलाड़ी सन वान-हो ने 14-21, 8-21 से हराया। वहीं विश्व की नंबर एक जोड़ी यो इयोन सियोंग और ली योंग डे ने रेड्डी एवं अत्री को केवल 35 मिनट में 12-21, 9-21 से हराया। इसके बाद 28 वर्षीय और विश्व के 28वें वरीयता प्राप्त खिलाड़ी कश्यप को भी 62वें वरीयता प्राप्त ली ह्यून इल से चौंकाने वाली हार मिली। कश्यप को मिली हार के साथ ही भारतीय पुरुष टीम के स्पर्धा में आगे बढ़ने की संभावनाएं खत्म हो गईं।
कश्यप ने आक्रामक शुरुआत की और पहला गेम 21-6 से जीता। इसके बाद कश्यप अचानक अपने लय से भटके नजर आए और अगले दो गेम में उन्हें 14-21 और 10-21 से हार झेलनी पड़ी। दक्षिण कोरिया क्वार्टर फाइनल में जापान से खेलेगा। गौरतलब है कि भारतीय टीम को नई दिल्ली में आयोजित थॉमस कप में भी दक्षिण कोरिया से हार का सामना करना पड़ा था।

Similar News